कोलकाता, 19 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश की सीमा के पास गो तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 11 मवेशी बरामद किए। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की 71वीं बटालियन के जवानों ने सुबह करीब 4.20 बजे बोयराघाट सीमा के पास पशु तस्करों को देखा।
बयान के अनुसार, जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 11 मवेशी कब्जे में लिया। बयान के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय नागरिक है।
बयान के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है, जबकि जब्त मवेशियों को मानक प्रोटोकॉल के तहत ई-टैगिंग की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।
ई-टैगिंग एक डिजिटल पहचान प्रणाली है, जिसमें मवेशियों के कान में एक टैग लगाया जाता है। इस टैग में मवेशी से संबंधित जानकारी (जैसे उम्र, नस्ल, स्वास्थ्य रिकॉर्ड, मालिक का नाम आदि) एक यूनिक नंबर के माध्यम से दर्ज रहती है।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप