25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

शाहरुख पहुंचे अमेरिका, चोट लगने की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

Newsशाहरुख पहुंचे अमेरिका, चोट लगने की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान इन अटकलों के बीच अमेरिका पहुंचे हैं कि उन्हें मुंबई में अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है।

हालांकि, उनकी टीम या प्रबंधक पूजा ददलानी की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख को इस सप्ताह की शुरुआत में गोल्डन टोबैको स्टूडियो में शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लग गई थी।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, शाहरुख के घायल होने की खबरें झूठी हैं। शाहरुख पहले भी अन्य फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोटिल हो चुके हैं और उनकी पुरानी चोटें उभरने के कारण वह इलाज के लिए अमेरिका जाते रहते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर ‘गेट वेल सून’ हैशटैग के साथ संदेश लिखे।

मनोरंजन जगत की खबरें कवर करने वाले विभिन्न पोर्टल के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘किंग’’ की शूटिंग सितंबर तक टाल दी गई है।

फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

भाषा राखी शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles