कुशीनगर (उप्र) 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने पति की डंडे से पीट कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बकुलहां निवासी लालचंद (40) शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी किरन और उसके बीच शराब पीने की बात को लेकर विवाद हुआ और इस दौरान पत्नी ने लालचंद पर डंडे से प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में पडरौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा सं आनन्द
देवेंद्र
देवेंद्र