हरिद्वार, 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर केदारेश्वर धाम नामक मंदिर के कथित निर्माण का यहां के प्रमुख संतों ने शनिवार को विरोध किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि उत्तराखंड में हिमालय में स्थित 12वें ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति के रूप में इटावा में मंदिर का निर्माण करके अखिलेश यादव ने सनातन धर्म के खिलाफ और सदियों पुराने हिमालयी मंदिर के महत्व को कम करने की एक ‘‘बड़ी साजिश’’ रची है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इस मुद्दे पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और पुरोहितों के साथ है तथा अखिलेश यादव के इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है।
महंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि केदारनाथ की प्रतिकृति के बजाय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव को भगवान शिव को समर्पित एक और मंदिर बनवाना चाहिए।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि ने भी कहा कि इटावा में केदारेश्वर मंदिर का निर्माण गलत है।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र