बेंगलुरु, 19 जुलाई (भाषा) गुंडा से रियल एस्टेट कारोबारी बने व्यक्ति की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बिरथी बसवराज से शनिवार को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू (40) की मंगलवार रात शहर के भारती नगर इलाके में हमला कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में जगदीश, किरण, विमल, अनिल और फ्रेडरिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हत्या के इस मामले में भाजपा विधायक ने जांच में हिस्सा लिया। उनसे तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। मामले की विस्तृत जांच जारी है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए बसवराज ने कहा, ‘‘मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मैंने सहयोग किया। पुलिस ने मुझे बताया है कि मुझे फिर से बुलाया जाएगा। जब भी बुलाया जाएगा, मैं सहयोग करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन बातों को सार्वजनिक नहीं कर सकता… मैंने जांच अधिकारी से कहा है कि मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया है कि मुझे 23 जुलाई (बुधवार) को फिर आना होगा। मैं आऊंगा…’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी जगदीश को नहीं जानता…’’
बसवराज ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के शुक्रवार को दिए गए आदेश के बाद पूछताछ में हिस्सा लिया।
अदालत ने उन्हें 19 जुलाई को पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। इस संबंध में पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया था।
विधायक को प्राथमिकी में पांचवां आरोपी बनाया गया है। उन्होंने अदालत में याचिका दाखिल कर प्राथमिकी को खारिज करने की मांग की है और कहा है कि यह मामला तथ्यहीन है।
भाषा राखी शफीक
शफीक