पालघर, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो लोगों को कथित तौर पर एक बैंक के एटीएम से नकदी चुराने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 14 जुलाई की तड़के विरार क्षेत्र में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में हुई, लेकिन चोर नकदी चुरा नहीं पाए।
पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुछ अज्ञात लोग एटीएम में घुसे, उन्होंने मशीन तोड़कर नकदी चुराने की कोशिश की लेकिन उसमें नाकाम रहे और भाग निकले।
विज्ञप्ति के अनुसार बैंक अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के एक जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की और तकनीकी व खुफिया सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक पहुंची जिनकी पहचान विरार के अजय विजय यादव (45) और पड़ोसी ठाणे जिले के उल्हासनगर के भरत गजानन संके (37) के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि उन्हें 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी के प्रयास में इस्तेमाल किए गए विभिन्न उपकरण बरामद किए, जिनमें एक ग्राइंडर मशीन, गैस ब्लो टॉर्च, ग्राइंडर कटर ब्लेड, दस्ताने, मास्क, बैग और रेनकोट शामिल हैं।
बोलिंज पुलिस ने 18 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (आवास या परिवहन के साधन या पूजा स्थल में चोरी), 62 (आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास करने की सजा) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
भाषा शोभना
शोभना