32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मादा तेंदुए का शव बरामद

Newsउत्तर प्रदेश के महराजगंज में मादा तेंदुए का शव बरामद

महराजगंज (उप्र) 20 जुलाई (भाषा) महराजगंज जिले के सोहगी बरवा वन्यजीव अभयारण्य में एक मादा तेंदुआ मृत पाई गई है। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने मधवालिया परिक्षेत्र के बसौली जंगल के पास मृत तेंदुए को देखा और सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सुर्वे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार मृत मादा तेंदुए का निपटान किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles