32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

निशांत देव ने इवांस को हराकर पेशेवर सर्किट पर एक और जीत दर्ज की

Newsनिशांत देव ने इवांस को हराकर पेशेवर सर्किट पर एक और जीत दर्ज की

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने पेशेवर सर्किट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमेरिका के फ्रिस्को में स्थानीय मुक्केबाज लाकुआन इवांस को तकनीकी नॉकआउट आधार पर हराया ।

24 वर्ष के निशांत ने सुपर वेल्टरवेट मुकाबले के छठे दौर में जीत दर्ज की जो पेशेवर सर्किट पर उनकी लगातार तीसरी जीत है ।

निशांत ने लगातार घूंसे बरसाये जिसके बाद रैफरी ने एक मिनट 58 सेकंड के बाद मुकाबला रोक दिया।

विश्व चैम्पियनशिप 2023 में लाइट मिडिलवेट (71 किलो ) में कांस्य पदक जीत चुके निशांत इस साल की शुरूआत में पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेर्डे से मामूली अंतर से हारने के बाद पेशेवर सर्किट में उतरे थे ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles