ईटानगर, 20 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश महिला एवं बाल कल्याण मंत्री दासंगलू पुल ने राज्य के लोअर दिबंग वैली जिले में हाल ही सामने आए बच्चियों के उत्पीड़न के मामले पर गहरी चिंता जताई और बच्चों के लिए न्याय तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की प्रतिबंद्धता दोहराई।
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शनिवार को रोइंग में बाल कल्याण से जुड़े प्रमुख हितधारकों के साथ आयोजित बैठक में पुल ने पीड़ितों और उनके परिजनों को पूर्ण सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
हितधारकों में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) के सदस्य और जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शामिल थे।
मंत्री ने ऐसे मामलों में समन्वित कार्रवाई के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है। हम न्याय और राहत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हैं। कोई भी बच्चा असुरक्षित महसूस नहीं करेगा।’’
रोइंग के एक निजी स्कूल में कम से कम आठ नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किए जाने के आरोप में पड़ोसी राज्य असम से आए एक युवक की 11 जुलाई को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि असम के बोंगईगांव निवासी रियाज उल कुरीम (19) को कथित रूप से एक स्कूल की कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न किए जाने पर शुक्रवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था।
लड़कियों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अभिभावकों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे लोगों की गिरफ्त से बचाकर हिरासत में ले लिया।
हालांकि, बाद में भीड़ ने पुलिस थाने में घुसकर युवक को बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की। जब युवक को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले जाया गया तो लोगों ने पीछा करके उसे फिर से पीटा और अंतत: उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवक स्कूल के पास एक निर्माण स्थल पर काम करता था।
भाषा यासिर जोहेब
जोहेब