32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को प्रोत्साहित करते हुए कहा: कभी हार न मानना

Newsअमिताभ बच्चन ने अभिषेक को प्रोत्साहित करते हुए कहा: कभी हार न मानना

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म जगत में अपने 25 वर्ष पूरे करने वाले अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए एक भावुक संदेश लिखकर उनकी प्रशंसा की।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर शनिवार को लिखा, “जीवन का सार है कभी हार न मानना, अंत तक लड़ते रहना। आप जीतें या हारें… लेकिन आप कम से कम संघर्ष तो करें। साहस और दृढ़निश्चय दिखाकर हारने वाले का सम्मान ‘तथाकथित विजेता’ से ज्यादा होता है क्योंकि साहस दिखाते हुए हारने वाले को हमेशा इस बात से याद रखा जाएगा कि उसने संघर्ष किया और जीत लगभग उसकी झोली में थी। यह सफलता की उस भावना को दर्शाता है जो केवल पैसों और व्यावसायिक सफलता की परिभाषा से कहीं अधिक मूल्यवान होती है।”

अभिनेता ने कहा, “.. 25 साल। यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है, दूसरों से तुलना करना कमजोरी है। नतीजे किसी भी अन्य चीज से ज्यादा महत्व रखते हैं।”

उन्होंने कहा, “अभिषेक, आपने हमेशा खुद की तुलना खुद से की है। बहुत कम लोग ऐसा कर पाते हैं और हर दिन मैं कुछ नया सीखता हूं। वे मुझसे कहते हैं कि आपने बहुत कुछ कर लिया है, अब आराम कीजिए। नहीं, आराम से बैठ जाना जीवन की हार है। आप हार मान रहे हैं और किसी को कभी हार नहीं माननी चाहिए।”

अभिषेक ने 2000 में अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ ‘रिफ्यूजी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक ने एक अनाम भारतीय मुस्लिम की भूमिका निभाई थी, जो कच्छ के रण में अवैध शरणार्थियों को भारत और पाकिस्तान की सीमा पार करने में मदद करता है।

अभिषेक की हालिया फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कलाकार थे।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles