32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

असम में पत्नी की हत्या का आरोपी रेलवे स्टेशन मास्टर गिरफ्तार

Newsअसम में पत्नी की हत्या का आरोपी रेलवे स्टेशन मास्टर गिरफ्तार

रंगिया, 20 जुलाई (भाषा) असम में पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी रेलवे स्टेशन मास्टर को गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राज्य के कामरूप जिले में रंगिया के पास केंदुकोना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आरोपी राहुल सिंह की पत्नी का शव 15 दिन पहले उनके मकान से बरामद हुआ था, जिसके बाद शनिवार को सिंह गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया, ‘वह गुवाहाटी की एक इमारत में भेष बदलकर निजी सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे रंगिया लाया गया।’

सिंह को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारी सिंह ने दो जुलाई को बच्चों के सामने पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।

उन्होंने कहा, ‘मृतक की पहचान अंजलि सिंह के रूप में हुई है। दोनों बच्चों ने हमें बताया कि उनके पिता ने मां को चाकू मारा था।’

फोरेंसिक विभाग और आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने जांच में स्थानीय पुलिस की मदद की।

हत्या के कुछ दिनों बाद, पीड़िता द्वारा अपने रिश्तेदारों को कथित तौर पर भेजी गई एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी।

ऑडियो क्लिप में अंजलि को यह कहते हुए सुना गया कि पति और सास उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

अंजलि ने यह भी कहा कि पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

भाषा Intern जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles