जम्मू, 20 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा आयोजित मार्च के दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
‘हमारी रियासत हमारा हक’ के बैनर तले कांग्रेस को पिछले दो दिनों में दूसरी बार रैली निकालने के लिए अनुमति नहीं दी गई।
श्रीनगर में रविवार को कांग्रेस की रैली को पुलिस ने रोक दिया।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पार्टी के महासचिव जी.ए. मीर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता यहां जम्मू मध्य शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय में जुटे।
उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन तक जुलूस निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने अवरोधकों का इस्तेमाल कर उनके जुलूस को रोक दिया।
कर्रा और मीर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप