31.1 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

बरेली में होमगार्ड को कार के बोनट पर टांगकर दौड़ाई गाड़ी, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Newsबरेली में होमगार्ड को कार के बोनट पर टांगकर दौड़ाई गाड़ी, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

बरेली (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार चालक ने होमगार्ड के एक जवान को गाड़ी के बोनट पर टांगकर करीब पांच किलोमीटर तक कार चलाई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, यातायात प्रबंधन में तैनात होमगार्ड के जवान अजीत कुमार (37) ने शनिवार रात करीब 12 बजे एक कार को सुभाष नगर क्षेत्र में वन वे पर जाने से रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और वाहन से बचने की कोशिश में होमगार्ड अजीत कार के बोनट पर चढ़ गए और इसके बाद कार सवारों ने गाड़ी चला दी तथा पांच किमी तक होमगार्ड को बोनट पर ही घुमाया।

पुलिस ने बताया कि फिर कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में कार की रफ़्तार धीमी होने पर होमगार्ड ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और चालक उसे धमकी देते हुए कार लेकर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने मौके पर पहुंचकर होमगार्ड से जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि कार का नंबर पता चल गया है और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पारीक ने बताया कि होमगार्ड ठीक है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस आगे नाका लगा चुकी थी, लेकिन उसने कार मिशन कंपाउंड की ओर मोड़ ली और इस दौरान कार की गति कम हुई तो जवान गाड़ी से कूद गया।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles