नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) मध्य दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के 25 वर्षीय एक आकांक्षी ने कथित तौर पर अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए अकेला जिम्मेदार है।’’
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करीब 6:32 बजे राजिंदर नगर थाने को पीसीआर कॉल से घटना की सूचना मिली।
इसने कहा, ‘‘एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां तरुण ठाकुर का शव एक चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ था।’’
तरुण मूल रूप से जम्मू का रहने वाला था और यहां किराए के मकान में रह रहा था।
मामला तब सामने आया जब तरुण के पिता सुबह से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने तरुण के मकान मालिक से संपर्क किया। इसके बाद मकान मालिक उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि बंद कमरे में तरुण फंदे से लटका हुआ है। उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि घर में सात एकल कमरे हैं, जिनमें यूपीएससी के आकांक्षी रहते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तरुण का मोबाइल फोन मौके पर मिला और गुरुग्राम में रहने वाले उसके भाई को घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की टीम को भी मुआयने के लिए बुलाया गया।
पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है तथा आत्महत्या का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल