नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा)कांग्रेस ने रविवार को कहा कि पार्टी 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठाएगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में संगठन मामलों के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी ने संसद में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के बारे में झूठ बोला था? अगर नहीं, तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा जी और अन्य कांग्रेस नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया है?’’
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘उन्होंने कल श्रीनगर में पीसीसी कार्यालय को क्यों सील कर दिया और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य के दर्जे के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से क्यों रोका?’’
वेणुगोपाल ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आगामी संसद सत्र में, इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) मांग करेगा कि जम्मू-कश्मीर को तुरंत पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। यह तमाशा अब और नहीं चल सकता।’’
कांग्रेस ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाती रहेगी। केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में है।
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य की मांग को लेकर रविवार को मार्च कर रहे कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार था जब पुलिस ने कांग्रेस को ‘हमारी रियासत हमारा हक’ के बैनर तले रैली निकालने की अनुमति नहीं दी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पार्टी महासचिव जी ए मीर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जम्मू के मध्य शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए।
पार्टी कार्यकर्ता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोक दिया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश