बर्लिन, 20 जुलाई (भाषा) तैराक श्रीहरि नटराज ने रविवार को विश्व विश्वविद्यालय खेलों में पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ बेहतर करते हुए 49.46 सेकेंड का समय निकाला और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
नटराज ने ग्वांग्झू एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता वीरधवल खाड़े के 2008 में बनाये गये 49.47 सेकेंड के समय से बेहतर प्रदर्शन किया।
नटराज ने हीट नंबर 6 रेस जीती और कुल मिलाकर 12वें स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शुक्रवार को नटराज ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दो बार अपने ही ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ को बेहतर किया था।
तैराकी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय केवल राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में ही बनाए जाते हैं।
अन्य प्रतियोगिताओं में बनाए गए समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ या ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन’ माना जाता है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द