29.2 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

बिहार : पटना अस्पताल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसके तीन साथी गिरफ्तार

Newsबिहार : पटना अस्पताल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसके तीन साथी गिरफ्तार

पटना, 20 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह और तीन अन्य शामिल हैं। इन्हें बिहार और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में शनिवार शाम कोलकाता से गिरफ्तार किया और बाद में पटना लाया गया।

बिहार पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ शस्त्र अधिनियम के एक मामले में पुलिस द्वारा वांछित मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके तीन अन्य सहयोगियों को बिहार और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।’’

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत के दौरान कहा कि चारों को पटना की एक अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की मांग करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ चारों को हत्या और शस्त्र अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।’’

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड सहित वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर जांचकर्ताओं ने कोलकाता में आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया।

एसएसपी ने कहा, ‘‘ हमने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी साझा की। कोलकाता पुलिस और उनके विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक टीम बनाई और आरोपियों को पकड़ने में बिहार पुलिस को पूरी मदद की।’’

एसएसपी ने बताया कि बिहार पुलिस के अधिकारियों ने पटना में तौसीफ के एक सहयोगी की बहन से भी पूछताछ की ताकि उनके ठिकानों के बारे में जानकारी मिल सके।

बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा की बृहस्पतिवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में दोषी था और पैरोल पर बाहर आया था।

पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में 17 जुलाई को पांच हथियारबंद लोगों को अस्पताल के आईसीयू में घुसते और चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था।

मिश्रा बेऊर जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर था तथा इलाज के लिए अस्पताल गया था। उस पर 12 से ज़्यादा हत्याओं समेत 24 आपराधिक मामले दर्ज थे।

बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चंदन की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में तौसीफ के एक सहयोगी के आवास पर रची गई थी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को बताया कि कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस से एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles