नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर इलाके में स्थित आभूषण की दुकान में चोर छत के रास्ते भीतर घुसे और महंगे आभूषण तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को आभूषण की दुकान के मालिक करण वर्मा ने शिकायत दी थी कि पिछली रात किसी ने छत के जरिए घुसकर उनकी दुकान में सेंध लगा दी और सोने-चांदी के कई आभूषण गायब कर दिए।
मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। सबूतों के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि गोकलपुर गांव निवासी आरोपी योगेश कुमार (24) को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से लगभग 20 ग्राम सोना, 1.65 किलोग्राम चांदी, एक टैबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा नरेश
नरेश