नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक गोदाम से कथित तौर पर बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से भंडारित किए गए यूरिया के 1,500 से अधिक बोरे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी।
पुलिस ने बताया कि उसे 18 जुलाई को यूरिया के अवैध भंडारण के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस जब विशाल बाग स्थित गोदाम में पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। बीट स्टाफ ने मालिक का पता लगाया और रात भर परिसर पर नजर रखी।’’
बयान में कहा गया कि गोदाम मालिक अतुल बंसल ने 19 जुलाई को जब गोदाम खोला तो वहां सफेद और पीले रंग के बोरों में भारी मात्रा में रखी यूरिया मिली। इसके बाद कृषि विभाग को सूचित किया गया और उर्वरक निरीक्षक सत्यवीर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कृषि में इस्तेमाल होने वाले यूरिया के 1,060 बोरे और टेक्निकल-ग्रेड यूरिया के 478 बैग ज़ब्त किए। मामले की जांच के लिए कई नमूने एकत्र किए गए हैं।
टेक्निकल-ग्रेड यूरिया, औद्योगिक उपयोग के लिए बनायी गयी उच्च शुद्धता वाली यूरिया होती है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के औद्योगिक अनुप्रयोगों में किया जाता है। मुख्य रूप से रेजिन, चिपकने वाले पदार्थों, कोटिंग्स, प्लास्टिक और रसायनों के उत्पादन में इसका उपयोग होता है।
अधिकारियों को पता चला कि बंसल के पास यूरिया के भंडारण या बिक्री के लिए आवश्यक लाइसेंस नहीं था और उसने कथित तौर पर उर्वरक नियंत्रण आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन किया था।
बयान में कहा गया, ‘‘संयुक्त कृषि निदेशक की औपचारिक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।’’
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत