तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की।
राजभवन में कार्यक्रमों के दौरान भगवा ध्वज फहराने, भारत माता का चित्र प्रदर्शित करने और राज्य के विश्वविद्यालयों के संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर तनाव के बीच राज्यपाल और मुख्यमंत्री विजयन के बीच यह मुलाकात हुई।
राजभवन ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश दौरे से लौटने पर आज (रविवार को) केरल के राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की।”
विजयन चिकित्सा जांच और उपचार के लिए पांच जुलाई को अमेरिका गए थे और 15 जुलाई को वापस लौटे।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप