नई टिहरी, 20 जुलाई (भाषा) गंगा जल भर कर गंगोत्री से लौट रहे हरियाणा के कांवड़ियों से भरा एक ट्रक रविवार को टिहरी जिले के छाम क्षेत्र में सड़क पर पलट गया जिससे उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए । इनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
छाम के पुलिस थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि हादसा ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैलधार के पास हुआ ।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया । मौके पर छाम की प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिलाषा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद हैं। चार घायलों की गंभीर स्थिति को दखते हुए उन्हें नई टिहरी में उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया है । गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान अनूप, गोविंद, नितिन और मनीष के रूप में हुई है।
हादसे का शिकार हुए सभी कांवड़िए हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। ये सभी डाक कांवड़ लेकर शनिवार को गंगोत्री से हरिद्वार के लिए निकले थे ।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान