बलिया (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र में सर्पदंश से एक बुजुर्ग महिला और उसके पौत्र की मौत हो गयी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुजीत कुमार यादव ने रविवार को बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के शुक्ल छपरा गांव में शनिवार रात भोजन करने के बाद 65 वर्षीय फूल पत्ती देवी अपने पौत्र कान्हा (छह) के साथ एक ही चारपाई पर सो रही थी और रविवार तड़के दोनों को सांप ने डस लिया।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी।
यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान