29.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

दस मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और दो विधायक

Newsदस मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे भाजपा नेता प्रवीण दरेकर और दो विधायक

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) भाजपा के विधान परिषद सदस्य प्रवीण दरेकर और दो विधायक रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान लगभग 10 मिनट तक एक भीड़भाड़ वाली लिफ्ट में फंसे रहे और उन्हें लोहे की छड़ों की मदद से बाहर निकालना पड़ा। आयोजकों ने यह जानकारी दी।

एक आयोजक ने बताया कि वसई (पश्चिम) के कौल हेरिटेज सिटी में स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जहां पुरानी और जर्जर इमारतों के पुनर्विकास पर एक मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया था।

लिफ्ट अचानक रुकने के समय मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रमुख दरेकर के साथ वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित और नालासोपारा के विधायक राजन नाइक भी थे।

सूत्रों के अनुसार, लिफ्ट में अधिकतम 10 लोग आ सकते हैं, लेकिन उस समय उसमें 17 लोग सवार थे, जिसके कारण तकनीकी खराबी आ गई।

उन्होंने कहा कि अचानक लिफ्ट रुकने से अंदर मौजूद सभी लोग चिंतित दिखाई दिए।

भाजपा कार्यकर्ताओं और लिफ्ट के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। लोहे की छड़ों की मदद से, उन्होंने जबरन लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

आयोजक ने कहा, ‘अंदर फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।”

इसके बाद दरेकर और अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles