चंडीगढ़, 20 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि राज्य की जनता ने लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता सौंपी है और राज्य सरकार तेज विकास सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
सैनी यहां अपने सरकारी आवास ‘संत कबीर कुटीर’ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समुदाय के सदस्य सरकार की ओर से उनके लाभ के वास्ते लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री सैनी को धन्यवाद देने आए थे।
सैनी ने कहा कि पिछली सरकारों में ओबीसी के लिए आरक्षित रिक्तियों को ‘उपयुक्त उम्मीदवार नहीं’ के बहाने खाली छोड़ दिया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने ओबीसी समुदाय से प्रोफेसर, डॉक्टर और इंजीनियर नियुक्त किये हैं, जिससे साबित होता है कि वे हमेशा से सक्षम रहे हैं, पहले दिक्कत पिछली सरकारों के इरादे की कमी की थी।
ओबीसी समुदाय द्वारा पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किए जाने पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस सम्मान की गरिमा को सदैव बनाए रखेंगे।
सैनी ने कहा कि वह नियमित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मार्गदर्शन लेते हैं और पूरे राज्य में एक समान विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा और रोजगार के माहौल में बदलाव आ रहा है और अब भर्ती योग्यता के आधार पर की जा रही है।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि ओबीसी समुदाय विभिन्न कौशलों वाले मेहनती व्यक्तियों से बना है, लेकिन पिछली सरकार में उनके साथ भेदभाव किया जाता था। गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने मुख्यमंत्री आवास पर ओबीसी समुदाय के सदस्यों की एक विशाल सभा को एक ‘महाकुंभ’ बताया और कहा कि यह सरकारी नीतियों से उनकी खुशी को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ज्योतिबा फुले और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान नेताओं के दर्शन का अनुसरण करते हुए समाज के सबसे गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है।
भाषा अमित धीरज
धीरज