चंडीगढ़, 20 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मनोनीत राज्यपाल असीम घोष (81) सोमवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ लेंगे। वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शील नागू नए राज्यपाल को पद की शपथ दिलाएंगे। यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
असीम घोष ने 14 जुलाई को कोलकाता में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की कोशिश करूंगा। मैं हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए पूरी लगन से काम करूंगा।’’
करीब दो दशक तक सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बाद पश्चिम बंगाल के दिग्गज भाजपा नेता असीम घोष को हाल में हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया।
उत्तरी कोलकाता के श्री शिक्षायतन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर घोष को पश्चिम बंगाल में भाजपा इकाई के उथल-पुथल वाले वर्षों में एक ऐसे बुद्धिजीवी के रूप में देखा जाता था, जो अनुशासन और वैचारिक स्पष्टता को महत्व देता हो।
यद्यपि उनका सक्रिय राजनीतिक जीवन लगभग दो दशक पहले समाप्त हो गया, लेकिन घोष पार्टी के भीतर एक सम्मानित व्यक्ति बने रहे।
राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति को उनकी लंबी राजनीतिक यात्रा की स्वीकृति तथा भाजपा नेताओं की पुरानी पीढ़ी के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने ऐसे राज्य में पार्टी की नींव रखी, जहां पार्टी लंबे समय तक हाशिये पर रही।
भाषा शफीक धीरज
धीरज