29.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने धुरी में सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया

Newsपंजाब के मुख्यमंत्री मान ने धुरी में सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया

धुरी, 20 जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को संगरूर के धुरी कस्बे में 1.59 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि दो मंजिला पुस्तकालय का क्षेत्रफल 3,710 वर्ग फुट है और यह वाई-फाई व सौर ऊर्जा से संचालित उपकरणों से सुसज्जित है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मान के हवाले से बताया गया कि इस पुस्तकालय में समकालीन साहित्य और पाठ्यक्रम पर विश्व स्तरीय पुस्तकें हैं, जो समृद्ध शिक्षण अनुभव प्रदान करती हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे पुस्तकालय ज्ञान और साहित्य का सच्चा भंडार हैं।

मान ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि इन पुस्तकालयों में विविध विषयों पर बहुमूल्य पुस्तकें उपलब्ध हैं, जो पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, साक्षरता और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक पुस्तकालय ज्ञान के दीपस्तंभ साबित हो रहे हैं और हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पंजाब का प्रत्येक नागरिक इनसे लाभान्वित हो सके।

मान ने कहा कि पुस्तकालय युवाओं में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और उनके शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि ये पुस्तकालय सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करते हैं और सीखने, संवाद व सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए अनुकूल वातावरण को प्रोत्साहित करते हैं।

मान ने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles