सियोल, 20 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया में पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग लापता बताये जा रहे हैं। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।
गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार को भारी बारिश के दौरान एक घर के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सियोल के उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योंग शहर में एक अन्य व्यक्ति उफनती नदी में बह गया, जिसका बाद में शव बरामद किया गया।
मंत्रालय ने बताया कि सप्ताहांत में दक्षिणी शहर सांचियोंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, घर ढहने और अचानक आई बाढ़ के बाद 10 लोग मृत पाए गए और चार अन्य लापता बताए गए।
मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ग्वांगजू में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वांगजू, गैप्योंग और अन्य जगहों पर सात अन्य लोग लापता बताये जा रहे हैं।
मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गैप्योंग और दक्षिणी शहर ग्वांगजू में छह लोग लापता हैं।
पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक डूबी हुई कार में तीन लोग मृत पाए गए थे और भारी बारिश के दौरान सियोल के दक्षिण स्थित ओसान में एक ओवरपास की दीवार ढह जाने के बाद मिट्टी तथा कंक्रीट में कार दब गई, जिस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक लगभग 3,840 लोगों को मजबूरन अपने घरों को खाली करना पड़ा।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन