सिंगापुर, 20 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को अपने वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा कि तालिबान शासन के कारण देश को छोड़ने वाली अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों को अगले दो वैश्विक प्रतियोगिताओं के दौरान जुड़ाव के महत्वपूर्ण मौके मिलेंगे।
अफगानिस्तान की महिला टीम इस साल के अंत में भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप और 2026 में इंग्लैंड में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में शामिल होंगी।
आईसीसी की हरारे में पिछली बैठक के दौरान यह तय किया गया था कि तीन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ) के प्रतिनिधियों वाली एक शीर्ष समिति अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों की मदद के लिए एक साथ आएगी। अफगानिस्तान की ज्यादातर महिला क्रिकेटर तालिबान के सत्ता में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों का समर्थन करने के लिए आईसीसी की पहल के तहत खिलाड़ियों को वैश्विक टूर्नामेंट से जुड़ने के अवसर मिलेंगे।’’
आईसीसी की विज्ञप्ति में यह तो नहीं बताया गया कि इन दो वैश्विक टूर्नामेंट के दौरान उन्हें किस तरह के ‘जुड़ाव के मौके’ प्रदान किए जाएंगे। यह पता चला है कि अफगान महिला क्रिकेटरों को अन्य टीमों की खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत करने के अलावा आईसीसी की देखरेख में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कोचों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता