लखनऊ, 20 जुलाई (भाषा) राजधानी लखनऊ में क्रिकेट संचालन की प्रमुख संस्था क्रिकेट संघ लखनऊ (सीएएल) के चुनाव के लिये नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को 17 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष समेत 23 पदों के लिये चुनाव आगामी 26 जुलाई को होगा।
सीएएल से मिली जानकारी के मुताबिक 11 पदों के लिये 19 उम्मीदवारों समेत कुल 49 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच 21 जुलाई को होगी जबकि मतदान 26 जुलाई को लखनऊ बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय परिसर में होगा।
सीएएल का पिछला चुनाव वर्ष 2017 में हुआ था, जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल अध्यक्ष चुने गये थे। उन्होंने इस बार भी इसी पद के लिये नामांकन किया है।
अध्यक्ष पद के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी के वरिष्ठ सदस्य ललन कुमार ने भी नामांकन किया है। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिये चुनाव रोचक हो सकता है।
कुमार ने ‘पीटीआई—भाषा’ से कहा, ‘‘सीएएल का चुनाव हर तीन साल पर होना चाहिये लेकिन इस बार यह लगभग सात साल बाद हो रहा है। ’’
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से सम्बद्ध सीएएल राजधानी लखनऊ में क्रिकेट की नियंत्रण और शासी इकाई है।
भाषा सलीम नोमान नमिता
नमिता