28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

विपक्ष तृणमूल की शहीद दिवस रैली को विफल करने की कोशिश कर रहा है : ममता बनर्जी

Newsविपक्ष तृणमूल की शहीद दिवस रैली को विफल करने की कोशिश कर रहा है : ममता बनर्जी

(फोटो सहित)

कोलकाता, 20 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई के शहीद दिवस को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।

बनर्जी ने हालांकि किसी विपक्षी दल का नाम नहीं लिया। उन्होंने शहर के मध्य में स्थित एस्प्लेनेड में आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कार्यक्रम स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब कोई राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर रैली की घोषणा करता है तो क्या हमें कोई समस्या होती है? जब आप (विपक्ष) पुलिस की अनुमति के बिना रैलियां करते हैं तो हम आपके रास्ते में नहीं आते।’’

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी के लोकतांत्रिक अधिकारों में विश्वास करती है कि वे अपना विरोध जताने के लिए रैलियां निकालें। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई का कार्यक्रम सत्तावाद के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘लेकिन आप तब घबरा जाते हैं जब 21 जुलाई को मां माटी मानुष के अधिकारों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग तृणमूल कांग्रेस की रैली में आते हैं।’’

मुख्यमंत्री का यह बयान कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा शहर में जुलूसों की अनुमति के समय पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने के दो दिन बाद आया है ताकि यातायात जाम से बचा जा सके और यात्रियों को अपने कार्यस्थलों तक सुगमता से पहुंचने में मदद मिल सके।

अदालत ने 21 जुलाई को यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आने देने के अनुरोध वाली एक याचिका पर यह आदेश दिया।

बनर्जी ने कहा, ‘आपने समानांतर रैलियां बुलाईं। खैर, रैली कीजिए, लेकिन लोग हमारे साथ हैं।’

वह उसी दिन बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों की ओर इशारा कर रही थीं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप लगाया और कहा कि उसके 34 साल के शासनकाल में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने के माकपा के प्रयास का विरोध करने के लिए तृणमूल के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करती है।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी हर साल शहीद दिवस रैली का आयोजन 1993 में कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की याद में करती है, जिस समय वह कांग्रेस की युवा शाखा की नेता थीं। इस रैली में शामिल होने के लिए लाखों लोग कोलकाता पहुंचते हैं।

बनर्जी ने राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग बाढ़ और बारिश का सामना करते हुए आए हैं।

किसी केंद्रीय एजेंसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक लाख क्यूसेक से ज़्यादा पानी छोड़ा गया है जिससे पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार युद्धस्तर पर हालात से निपट रही है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles