सरायकेला (झारखंड), 20 जुलाई (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक मकान में डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि उन्हें शनिवार आधी रात को सूचना मिली थी कि तीन कुख्यात अपराधी राजनगर थानाक्षेत्र के इचा गांव में लूटपाट के लिए एक मकान में घुसने की योजना बना रहे हैं।
एसपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसके बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (सरायकेला) समीर सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
लुनायत ने कहा कि राजनगर थाने के प्रभारी चंचल कुमार ने पर्याप्त बल के साथ कार्रवाई की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक एयरपॉड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसपी ने बताया कि एक आरोपी हत्या, लूट और जबरन वसूली समेत नौ मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ सरायकेला-खरसावां और पड़ोसी पश्चिमी सिंहभूम जिलों में शस्त्र अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज है।
एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को रविवार को यहां की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप