28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले के लिए बीकेआई के तीन गुर्गे गिरफ्तार

Newsपुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले के लिए बीकेआई के तीन गुर्गे गिरफ्तार

चंडीगढ़, 20 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने राज्य के पटियाला और हरियाणा में दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में कथित संलिप्तता के लिए आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उनके पास से दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद किए गए।

यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पटियाला और राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), मोहाली ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जो एक अप्रैल, 2025 को बादशाहपुर, पटियाला और छह अप्रैल, 2025 को अजीमगढ़, हरियाणा में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।’’

यादव ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने दोनों हमलों को विदेश स्थित बीकेआई आतंकवादियों मनु अगवान (यूनान) और मनिंदर बिल्ला (मलेशिया) के निर्देश पर अंजाम दिया। वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और पाकिस्तान की आईएसआई के निर्देश पर काम कर रहे थे।’’

यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल को इन आकाओं से साजोसामान और वित्तीय सहायता मिली थी और यह पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर और हमलों की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, मोहाली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles