मॉस्को, 20 जुलाई (एपी) रूस ने रविवार को कहा कि वह यूक्रेन के साथ शांति के लिए तैयार है, लेकिन ‘अपने लक्ष्यों’ को प्राप्त करना उसकी प्राथमिकता बनी हुई है। रूस के सत्ता के केंद्र ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यह बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस को युद्ध विराम पर सहमत होने के लिए 50 दिन की समय सीमा दिए जाने या कड़े प्रतिबंधों के वास्ते तैयार रहने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद यह बयान आया है।
पेसकोव ने सरकारी टीवी संवाददाता पावेल जारुबिन से कहा, ‘राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार यूक्रेनी समझौते को जल्द से जल्द शांतिपूर्ण निष्कर्ष पर पहुंचाने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसके लिए प्रयास की आवश्यकता है, और यह आसान नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए मुख्य प्राथमिकता अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना है। हमारे लक्ष्य स्पष्ट हैं।’
‘क्रेमलिन’ ने ज़ोर देकर कहा है कि किसी भी शांति समझौते में यूक्रेन को उन चार क्षेत्रों से हटना होगा जिन पर रूस ने सितंबर 2022 में कब्ज़ा कर लिया था। रूस यह भी चाहता है कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़ दे और अपने सशस्त्र बलों पर कड़ी पाबंदी स्वीकार कर ले, जिन्हें कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने खारिज कर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 जुलाई को रूस को भारी शुल्क लगाने की चेतावनी दी तथा यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की फिर से आपूर्ति करने की घोषणा की।
ट्रंप ने कहा कि यदि 50 दिनों के भीतर शांति समझौता नहीं हो जाता तो वह रूस पर ‘कड़े शुल्क’ लागू करेंगे।
एपी आशीष रंजन
रंजन