28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

इस वर्ष वार्षिक अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या तीन लाख के पार हुई : उपराज्यपाल

Newsइस वर्ष वार्षिक अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या तीन लाख के पार हुई : उपराज्यपाल

श्रीनगर, 20 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष वार्षिक अमरनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या रविवार को तीन लाख का आंकड़ा पार कर गई।

उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बाबा अमरनाथ जी की कृपा से पवित्र तीर्थयात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या आज तीन लाख के आंकड़े को पार कर गई।’

सिन्हा ने कहा कि यह पवित्र यात्रा एक अत्यंत समृद्ध अनुभव है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘बाबा का आशीर्वाद सभी के लिए शांति, शक्ति और पूर्णता लेकर आए। हर हर महादेव!’

इससे पहले दिन में उपराज्यपाल ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में यात्रा के बालटाल आधार शिविर का दौरा किया और तीन जुलाई से शुरू हुई वार्षिक तीर्थयात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

सिन्हा ने बालटाल अस्पताल का भी दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा मरीजों से बातचीत की।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles