मीरपुर (बांग्लादेश), 20 जुलाई (एपी) बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन के शानदार अर्धशतक और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत रविवार को यहां टी20 श्रृंखला के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4.3 ओवर रहते सात विकेट से शिकस्त दी।
परवेज ने 39 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 56 रनो की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसे 19.3 ओवर में 110 रन पर ढेर कर दिया।
बांग्लादेश के लिए परवेज और तौहीद हृदय (36) ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े जिससे मुश्किल पिच पर यह साझेदारी अहम साबित हुई।
तीन टी20 मैच की श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
एपी
नमिता आनन्द
आनन्द