28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया, त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

Newsदक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया, त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

हरारे, 20 जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने रुबिन हरमन की चार छक्के जड़ित 63 रन की पारी की बदौलत रविवार को यहां टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में जिम्बाब्वे को 16 गेंद रहते सात विकेट से हरा दिया।

इस आसान जीत का मतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड शनिवार को होने वाले फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे। जिम्बाब्वे की यह लगातार तीसरी हार थी।

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला। हरमन और कप्तान रासी वान डर डुसेन (नाबाद 52) ने टीम को दो विकेट पर 22 रन के स्कोर से तीन विकेट पर 128 तक पहुंचा दिया। हरमन ने 36 गेंद की पारी में तीन चौके भी जड़े।

वान डार डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस अंत तक क्रीज पर डटे रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया।

ब्रायन बेनेट ने 61 रन की पारी खेली। बेनेट ने रयान बर्ल (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए।

तालिका में शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड मंगलवार को महत्वहीन मैच में दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। दोनों टीमों के चार चार अंक हैं।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles