28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

दिल्ली मे ‘आप’ पार्षद समेत सात लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Newsदिल्ली मे ‘आप’ पार्षद समेत सात लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में अवैध सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पकड़े गए सात लोगों में आम आदमी पार्टी (आप) का एक पार्षद भी शामिल है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर स्वरूप नगर पुलिस थाने की एक टीम ने छापेमारी कर कथित तौर पर जुआ गतिविधियों में शामिल सात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 की धारा तीन और धारा चार के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में नामजद लोगों में आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा नगर पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी भी शामिल हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में सिंह का नाम सामने आया था और उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस द्वारा इस मामले में सिंह को पकड़े जाने से ‘आप’ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता गंवाने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक नया चेहरा सामने आया है।

उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज से सवाल किया कि क्या पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा या फिर मामले को ‘भाजपा की साजिश’ बताकर खारिज कर दिया जाएगा।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles