नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली के द्वारका में पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश का शिकार हुए करण की मौत के बाद उसके (करण) परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना 13 जुलाई को सामने आई थी, जब उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को कॉल करके करण देव (36) की मौत की सूचना दी गई।
पुलिस ने कहा, ‘‘सुष्मिता और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। करण के भाई कुणाल ने सुष्मिता की चैट देखी जिसमें उन्होंने करण को मारने की योजना पर चर्चा की थी।’’
कुणाल को सुष्मिता के व्यवहार और राहुल के साथ उसकी नजदीकी पर शक था।
कुणाल ने कहा, ‘‘हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं और जल्द से जल्द न्याय चाहते हैं। हमें राहुल के पिता से भी धमकियां मिल रही हैं।’’
कुणाल के अनुसार, राहुल उसी इलाके में आभूषण की एक छोटी सी दुकान चलाता है।
सुष्मिता और करण की शादी को लगभग 10-11 साल हो गए थे। शुरुआत में वे एक संयुक्त परिवार में रहते थे, लेकिन बाद में वे अलग किराए के मकान में रहने लगे।
कुणाल ने दावा किया, ‘‘ उनका छह साल का बेटा हमारे साथ रहता है, और घटना वाले दिन वह घर पर नहीं था। 13 जुलाई को मेरी भाभी सुष्मिता रोती हुई यहां आई। उन्होंने हमें बताया कि करण को बिजली का झटका लगा था और वह बेहोश हो गया था। जब हम उसे राहुल और सुष्मिता के साथ अस्पताल ले गए, तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाना चाहिए, जिससे हमारा संदेह और गहरा गया।’’
कुणाल ने आरोप लगाया कि पूरी स्थिति तब सामने आई जब उन्होंने राहुल का मोबाइल फोन देखा और उसके तथा सुष्मिता के बीच हुई बातचीत देखी।
कुणाल ने कहा, ‘‘ जब मैंने चैट पढ़ी तो मुझे साजिश का पता चला, जिसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और फोन सौंप दिया। बाद में, हमने सुष्मिता से पूछताछ की और एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने मेरे भाई को दही में मिलाकर नींद की दो-तीन गोलियां देने की बात स्वीकार की। जब करण नहीं मरा, तो सुष्मिता ने उसे सोते समय पानी में और गोलियां मिलाकर दे दीं। ’’
कुणाल ने अपने भाई की मौत से जुड़ी कथित परिस्थितियों का पता चलने पर आश्चर्य व्यक्त किया।
कुणाल ने कहा, ‘‘ जब करण फिर भी नहीं मरा, तो सुष्मिता ने राहुल को इसकी सूचना दी। इसके बाद राहुल ने बिजली के एक तार का इंतजाम किया। उसने करण के हाथों और दिल के पास तार लगाकर उसे बिजली के झटके दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। ’’
इस बीच, पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश