28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

मप्र कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से मांडू में, राहुल गांधी कर सकते हैं संबोधित

Newsमप्र कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से मांडू में, राहुल गांधी कर सकते हैं संबोधित

भोपाल, 20 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार से धार जिले के पर्यटन स्थल मांडू में आरंभ होगा, जिसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी डिजिटल माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस चिंतन शिविर के पहले दिन ‘फर्जी मामले और जांच एजेंसियां : लोकतंत्र पर हमला’ शीर्षक से एक सत्र का आयोजन किया जाएगा।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी इस बैठक में राज्य के 64 विधायकों को डिजिटल तरीके से संबोधित कर सकते हैं क्योंकि संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कहा कि वह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विधायकों को संबोधित करेंगे कि झूठे मामलों में अपना बचाव कैसे किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा से राजनीतिक रूप से निपटने के तरीके और जिम्मेदार विपक्ष के रूप में लड़ाई लड़ने के तरीके पर अपनी बात रखूंगा। मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करूंगा कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए ताकि 2028 के चुनावों में मध्यप्रदेश में भाजपा को सत्ता से हटाया जा सके।’’

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के राजनीतिक मामलों के महासचिव हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी भी सोमवार को शिविर को संबोधित करेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles