28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

महाराष्ट्र विधानमंडल सत्र के दौरान मंत्री कोकाटे के मोबाइल ‘गेम’ वीडियो को लेकर विवाद

Newsमहाराष्ट्र विधानमंडल सत्र के दौरान मंत्री कोकाटे के मोबाइल ‘गेम’ वीडियो को लेकर विवाद

नागपुर/मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के उस वायरल वीडियो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है जिसमें वह कथित तौर पर विधानमंडल सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ‘रमी’ (ताश के पत्तों का खेल) खेल रहे हैं। विपक्ष ने सरकार पर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है।

आलोचनाओं का सामना कर रहे कोकाटे ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए गए ‘गेम’ को हटाने की कोशिश कर रहे थे, जो हाल में संपन्न मानसून सत्र के दौरान निचले सदन में हुए कामकाज को समझने के लिए यूट्यूब देखते समय 5 से 10 सेकंड के लिए दिखाई दिया था।

राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर वह अपना फोन देख रहे थे।

यह वीडियो राकांपा (शरदचंद्र पवार) गुट के विधायक रोहित पवार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा और भाजपा पर निशाना साधा।

पवार ने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ राकांपा गुट भाजपा से सलाह-मशविरा किए बिना काम नहीं कर सकता, यही वजह है कि कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित होने और राज्य में रोजाना आठ किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद, कृषि मंत्री ‘रमी’ खेलने में समय बिताते दिखते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है।’’

इस बीच, जब पत्रकारों ने वायरल वीडियो पर राकांपा प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से टिप्पणी मांगी, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चले गए।

इस वीडियो क्लिप के बाद लातूर में छावा संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया, जो झड़प में बदल गया।

राकांपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी, जब उन्होंने पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे से लातूर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बहस की और उनके सामने ताश के पत्ते फेंके।

प्रदर्शनकारी कोकाटे को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।

कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने भाजपा नीत ‘महायुति’ सरकार पर किसानों के साथ ‘धोखेबाजी’ और ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया।

वडेट्टीवार ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में किसान मर रहे हैं और कृषि मंत्री अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, “इस धोखेबाज और विश्वासघाती सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे उन्हें सबक सिखाएं।”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक होटल में मुलाकात की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वडेट्टीवार ने कहा कि दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए होटल में थे और उनकी मुलाकात नहीं हुई।

उन्होंने कहा, “अगर उनकी मुलाकात भी हुई, तो जरूरी नहीं कि सभी मुलाकातें राजनीतिक हों।”

आलोचना का जवाब देते हुए कोकाटे ने कहा, ‘‘जब राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन स्थगित हुआ, तो मैंने निचले सदन में चल रहे कामकाज को देखने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला और यूट्यूब खोलने की कोशिश कर रहा था।’’

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘डाउनलोड किया गया गेम अचानक खुल गया, और मैं उसे हटा रहा था। यह सिर्फ पांच से 10 सेकंड का मामला था; लेकिन वह हिस्सा क्यों नहीं दिखाया गया?’’

नासिक जिले के सिन्नर से राकांपा विधायक इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles