12.5 C
Los Angeles
Tuesday, May 13, 2025

मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना राजस्थान फ़ूड पैकेट योजना 2024

UncategorizedNiti Expoमुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना राजस्थान फ़ूड पैकेट योजना 2024

मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना

राजस्थान फ़ूड पैकेट योजना 2024

राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई से राहत दिलाने, गरीबों की आर्थिक हालातों में सुधार लाने और ज़रूरतमंद लोगों को अधिक राशन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किया गया। जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा भी संचालित किया जा रहा है।

अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट में क्या-क्या होगा, यह भी जान लेते हैं –

  • 1 किलो दाल
  • 1 किलो चीनी
  • 1 किलो नमक
  • 100 ग्राम मिर्च मसाला
  • 100 ग्राम धनिया मसाला
  • 50 ग्राम हल्दी मसाला
  • 1 लीटर खाद्य तेल

 

योजना का उद्देश्य

इस योजना का अहम् उद्देश्य प्रदेश के गरीब और निम्न वर्ग के नागरिकों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाना है। जिसमें सरकार द्वारा हर माह राशन के साथ-साथ नि:शुल्क फ़ूड पैकेट प्रदान किया जाएगा। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2023 में की गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में संचालित यह योजना सुनिश्चित करती है कि बालिकाओं के जन्म, पालन-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामलों में होने वाले लिंग भेद को रोकना और इन सब मामलों में बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराना ही इस योजना का अहम् उद्देश्य है।

राज्य सरकार ने अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना का बजट ₹3,000 करोड़ पास किया है। जिसके तहत अनुमान है कि प्रदेश के तक़रीबन 1 करोड़ 60 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

 

योजना का लाभ लेने की शर्तें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा।

  • अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का स्थाई मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक गरीब (BPL) और मध्यम वर्ग का होना चाहिए।
  • आवेदक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य और रसद आपूर्ति विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार की सालाना आय ₹1 लाख 20 हज़ार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्यथा आप इस योजना के लाभ से वंचित ही रहेंगे।
  • लाभार्थी के परिवार से कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए और ना ही किसी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी को हर महीने राशन के साथ-साथ नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट दिए जाएंगे।

 

योजना के अनिवार्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राजस्थान का निवास प्रमाण-पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित कागजात
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

 

मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना का दूसरा नाम राजस्थान अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना भी है।

 

आवेदन प्रक्रिया –

  • राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को अपना पंजीकरण करीबी महंगाई राहत कैंप में कराना होगा।
  • योजना में पंजीकरण कराने के लिए जनाधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
  • योजना में पंजीकरण हो जाने के बाद लाभार्थी हर महीने राशन की दूकान से निःशुल्क राशन के साथ-साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के तहत फूड पैकेट बायोमेट्रिक हो जाने के बाद ही प्राप्त होगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो की फोटोकॉपी करवा ले। इसके बाद राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित नज़दीकी महंगाई राहत कैंप में जाकर वहां से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमें आवश्यक जानकारी भर दीजिये।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ो की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ में संलग्न करें।
  • सभी दस्तावेज़ो तथा आवेदन फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दर्ज कर आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगा दें।
  • इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के बाद आवेदन फॉर्म संपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ कैंप में योजना से संबंधित कर्मचारी के पास जमा करा दें।

 

 

हेल्पलाइन नंबर –

अब आप इस योजना से जुड़ी हर जानकारी नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं। इसी नंबर पर आप योजना से जुड़ी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

 

टोल फ्री नंबर – 1800-180-6030 एवं 1445

कांटेक्ट नंबर – 0141 – 2227352

 

 

योजना में आपका नाम चेक करें –

 

यदि आपने राजस्‍थान सरकार की इस योजना के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका इस योजना के तहत पंजीकरण हुआ है या नहीं तो आप आसानी से नीचे बताए गए स्‍टेप को अनुसरण कर के पंजीकरण सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

  • अपने नाम का पंजीकरण देखने के लिए पहले आप को Rajasthan – Report of NFSA & Non-NFSA Beneficiary की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको इस लिंक https://food.rajasthan.gov.in/pmo_District.aspx के द्वारा सीधे इस वेबसाइट पर जाना हैं।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते हो तो आपको अपने जिले, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का चयन करना है।
  • जिसके बाद आपको राशन कार्ड के विकल्प मिलेंगे। जिसमें आप को चयन करना हैं।
  • इसके बाद अब आप के स्‍क्रीन पर राशन कार्ड सूची का विकल्प खुलेगा। जिसमें आप के साथ-साथ और बहुत से नाम होंगे। जिसमें आप को अपना नाम देख लेना है।
  • यदि आप का नाम इस सूची में हैं, तो आप बहुत ही आसानी से नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ उठा सकेंगें।

 

 

आप यहां अपने आधार नंबर से अपनी अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना की जानकारी पा सकते हैं। Click Here

https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls

 

        

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles