रेलवे का अहम फैसला, तय समय और रूट पर चलेंगी सभी ट्रेनें
राजस्थान में रेल यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रशासन ने पहले से पूरी तरह रद्द की गई 16 ट्रेनों को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों को भी उनके प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक संचालित किया जाएगा। यह फैसला हजारों यात्रियों के लिए राहत भरा है, जिनकी यात्रा अस्थिरता के कारण प्रभावित हो रही थी।
ये हैं वे 16 ट्रेनें जो अब फिर से चलेंगी
नीचे दी गई ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय और रूट पर पुनः संचालित की जाएंगी:
-
09603 – उदयपुर सिटी से वैष्णो देवी कटरा – 14 मई
-
09604 – वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी – 15 मई
-
14527 – बठिंडा से श्रीगंगानगर – 10, 11, 12 मई
-
14528 – श्रीगंगानगर से बठिंडा – 10, 11, 12 मई
-
19415 – साबरमती से वैष्णो देवी कटरा – 11 मई
-
19416 – वैष्णो देवी कटरा से साबरमती – 13 मई
-
19107 – भावनगर टर्मिनस से उधमपुर – 11 मई
-
19108 – उधमपुर से भावनगर टर्मिनस – 12 मई
-
20496 – हडपसर (पुणे) से जोधपुर (स्पेशल) – 11 मई
-
20490 – मथुरा से बाड़मेर – 11 मई
-
15013 – जैसलमेर से काठगोदाम – 11 मई
-
14661 – बाड़मेर से जम्मू तवी – 12 मई
-
14088 – जैसलमेर से दिल्ली – 11 मई
-
12467 – जैसलमेर से जयपुर – 11 मई
-
54881 – बाड़मेर से मुनाबाव – 11 मई
-
54882 – मुनाबाव से बाड़मेर – 11 मई
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों का संचालन अब सामान्य
नीचे दी गई ट्रेनें अब अपने शुरुआती स्टेशन से चलेंगी और पूरा रूट तय करेंगी:
-
12413, अजमेर-जम्मूतवी – 10, 11, 12 मई
-
12414, जम्मूतवी-अजमेर – 11, 12, 13 मई
-
14030, मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर – 10, 11, 12 मई
-
14029, श्रीगंगानगर-मेरठ छावनी – 11, 12, 13 मई
-
14661, बाड़मेर-जम्मूतवी – 10 से 14 मई
-
14662, जम्मूतवी-बाड़मेर – 11 से 15 मई
-
19223, साबरमती-जम्मूतवी – 10 से 14 मई
-
19224, जम्मूतवी-साबरमती – 11 से 15 मई
-
19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी – 10 से 14 मई
-
19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी – 11 से 15 मई
-
19028, जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस – 11 मई
रेलवे का फैसला यात्रियों के लिए बना राहत की सांस
रेलवे द्वारा इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब यात्रियों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। समय पर चलती ट्रेनों से यात्रा योजना बनाने में आसानी होगी और हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।