27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

Alwar News: कोटा में तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम में अलवर स्थित घर पर भी मारा छापा

NewsAlwar News: कोटा में तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम में अलवर स्थित घर पर भी मारा छापा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री कराने के एवज में मांगी गई थी। शिकायत के बाद ACB कोटा ने जाल बिछाकर तहसीलदार को गिरफ्तार किया। इसके बाद ACB ने अलवर में भी तहसीलदार के घर पर छापेमारी की और वहां से जो भी दस्तावेज मिले, उन्हें जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें: फिर धधकने लगे बॉर्डर इलाके, गंगानगर में पारा 45 डिग्री के पार, कई जगह चली लू

दरअसल, चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद कोटा और अलवर ACB की संयुक्त टीम ने तहसीलदार के अंसल टाउन के मकान पर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। ASP महेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज और फाइलें बरामद हुई हैं। टीम ने मकान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रजिस्ट्री संबंधी रिकॉर्ड और अन्य कागजात जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें: 11वीं से लेकर PHD तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, सरकार का अहम फैसला, जानिए क्या पढ़ाई करने होगी?

रिश्वतखोरी का यह मामला कितने समय से चल रहा था, इसकी जांच भी ACB ने शुरू कर दी है। इसमें और कौन-कौन अधिकारी या दलाल शामिल हो सकते हैं, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। एसीबी जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। 

Source link

See also  Udaipur Files: 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स', कन्हैया के बेटे ने कहा - पूरा देश देखेगा...

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles