22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बिहार: हत्या, डकैती के मामलों में वांछित गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Newsबिहार: हत्या, डकैती के मामलों में वांछित गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

भागलपुर, 24 मई (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित एक गैंगस्टर पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुरुदेव मंडल उर्फ ​​फूफा को शुक्रवार रात रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के पास विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नौगछिया पुलिस के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।

एडीजी (एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने बताया कि मंडल पुलिस पर हमले समेत कई मामलों में वांछित था।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ कई दिनों से उस पर नजर रख रही थी।

उन्होंने बताया, ‘‘मंडल के ठिकाने के बारे में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने उस स्थान पर छापा मारा। जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद, जवाबी गोलीबारी में मंडल मारा गया।’’

उन्होंने बताया कि मंडल के साथी मौके से भागने में सफल रहे। अधिकारी ने बताया, ‘‘इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ और मंडल के साथियों की तलाश की जा रही है।’’

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष

See also  PPS Motors - Mahindra's Largest Dealer in India - Expands its Operations in Maharashtra; Inaugurates 2 New Dealerships at Katraj, Pune and Saswad

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles