31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

आईआईएफएल फाइनेंस को जम्मू-कश्मीर में शाखाएं खोलने की मंजूरी मिली

Newsआईआईएफएल फाइनेंस को जम्मू-कश्मीर में शाखाएं खोलने की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) आईआईएफएल फाइनेंस को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शाखाएं खोलने और अपनी ऋण सेवाओं का विस्तार करने के लिए आवश्यक नियामकीय मंजूरी मिल गई है।

आईआईएफएल फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि यह मंजूरी बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कम बैंकिंग सेवाओं वाले क्षेत्रों में आवश्यक वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए आईआईएफएल फाइनेंस के संस्थापक और प्रबंध निदेशक निर्मल जैन ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में परिचालन शुरू करने का प्रबंधन का निर्णय वंचित और कम सुविधा वाले समुदायों तक वित्तीय पहुंच लाने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शाखाएं खोलने की मंजूरी ऐसे महत्वपूर्ण समय में मिली है जब इस क्षेत्र के लोग अपनी आजीविका में व्यवधानों का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीय जरूरतों के अनुरूप ऋण समाधान प्रदान करके आईआईएफएल फाइनेंस का लक्ष्य छोटे व्यवसायों के पुनरुद्धार और क्षेत्र के परिवारों का समर्थन करना है।

जम्मू-कश्मीर में आईआईएफएल की मौजूदगी राज्य में इसकी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों की पूरक है, जिसमें कुपवाड़ा, बारामूला, श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यक्रम शामिल हैं। ये कार्यक्रम शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हैं। आईआईएफएल फाउंडेशन एक दशक से अधिक समय से कश्मीर में मौजूद है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

See also  Transforming Digital Infrastructure: How The Apollo University''s B.Tech. Programme Prepares Students for Success in Cloud Computing

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles