27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

एनएसडीएल का मार्च तिमाही का मुनाफा 4.77 प्रतिशत बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये पर

Newsएनएसडीएल का मार्च तिमाही का मुनाफा 4.77 प्रतिशत बढ़कर 83.3 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का मार्च, 2025 को तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 4.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 83.3 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 79.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एनएसडीएल ने रविवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 9.94 प्रतिशत बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 358 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 24.57 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की आय 2023-24 की तुलना में 12.41 प्रतिशत बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है। पहले कंपनी ने 5.72 करोड़ शेयर का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा। आईपीओ के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक शेयर बेचेंगे।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

See also  Tanishq Returns to Paris Couture Week with 'Radiance in Rhythm' Collection, its Third Consecutive Showcase Styled with Celebrated Designer Rahul Mishra

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles