27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार

Newsपश्चिम बंगाल : कोलकाता में 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में मूल्यांकनकर्ता के रूप में कार्यरत एक वरिष्ठ चिकित्सक को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शरीर रचना विभाग के प्रमुख तपन कुमार ने कर्नाटक के बेलगावी स्थित एक मेडिकल कॉलेज को अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत ली थी।

सीबीआई ने रविवार को एक बयान में बताया कि जांच एजेंसी ने कोलकाता, बर्धमान और बेलगाम में छापेमारी के दौरान 44.60 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी बरामद की।

सीबीआई ने बयान में कहा, “सीबीआई ने इस सिलसिले में 24 मई को उक्त आरोपी और दो निजी व्यक्तियों समेत कुल तीन आरोपियों तथा कर्नाटक के बेलगावी स्थित एक निजी चिकित्सा संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ऐसा आरोप है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के साथ मूल्यांकनकर्ता के रूप में काम कर रहे आरोपी वरिष्ठ चिकित्सक ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से उनके संस्थान के संबंध में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट जारी करने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। ’’

सीबीआई के बयान के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीआई ने उस परिसर पर छापा मारा जहां कथित रिश्वत की रकम का लेनदेन हो रहा था, जिसमें चिकित्सक को उक्त निजी मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

See also  भारत को अगले तीन वर्षों में कक्षा में अपने उपग्रहों की संख्या तीन गुनी करनी होगी: इसरो प्रमुख

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles