22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

दिल्ली में लोक निर्माण विभाग को जलभराव की करीब 40 कॉल प्राप्त हुईं

Newsदिल्ली में लोक निर्माण विभाग को जलभराव की करीब 40 कॉल प्राप्त हुईं

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली लोक निर्माण विभाग को रातभर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव की शिकायत वाली करीब 40 कॉल प्राप्त हुईं और सुबह तक अधिकांश प्रभावित स्थानों से पानी निकाल दिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की।

पालम में 68.1 मिमी, पूसा में 71 मिमी, मयूर विहार में 48 मिमी, नरेला में 30 मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सराय काले खां बस स्टैंड, तिमारपुर मुख्य बाजार, पीरागढ़ी चौक, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास, ग्रेटर कैलाश-2, आईटीओ और धौला कुआं पर अंडरपास, पालम, आजादपुर, मिंटो रोड और जखीरा के अंडरपास में जलभराव हो गया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘सुबह तक अधिकांश जलभराव वाले स्थानों को साफ कर दिया गया और अब यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। पानी निकालने के लिए सुबह करीब पांच बजे सभी स्थानों पर पंपों के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल लगाए गए।’

अधिकारी ने बताया कि बड़े पेड़ों के उखड़ने की ज्यादा घटनाएं नहीं हुईं। कई जगहों पर शाखाएं टूटकर गिर गईं, जिन्हें हटाया जा चुका है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

See also  वाडा के आंकड़ों के अनुसार डोपिंग में भारत में पॉजीटिव मामलों की दर सबसे ज्यादा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles