31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

असम के मंत्री ने कर्नाटक के पहलगाम हमले के दो पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की

Newsअसम के मंत्री ने कर्नाटक के पहलगाम हमले के दो पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की

गुवाहाटी, 25 मई (भाषा) असम सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों को घोषित वित्तीय सहायता पहुंचाने का क्रम रखा और राज्य के मंत्री बिमल बोरा ने रविवार को कर्नाटक में ऐसे दो परिवारों के आवास पर जाकर अनुग्रह राशि प्रदान की।

राज्य के मंत्रिमंडल ने 22 अप्रैल को हुए हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

बोरा कर्नाटक के शिवमोगा जिले में स्थित मंजूनाथ राव के घर पर गए और उनकी पत्नी पल्लवी को सहायता राशि का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मंजूनाथ जी का परिवार अपूरणीय क्षति से उबर रहा है, ऐसे में हम इस कठिन समय में परिवार के प्रति अपनी सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हैं। मेरे सहयोगी बिमल बोरा ने इस घड़ी में परिवार की मदद करने के लिए असम के लोगों की ओर से सहायता राशि प्रदान की है।”

बोरा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली असम सरकार इस कठिन समय में पहलगाम आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ दृढ़ता से खड़ी है। इसी सिलसिले में हमारे माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, शिवमोगा में दिवंगत मंजूनाथ राव के घर पहुंचा और उनकी पत्नी श्रीमती पल्लवी आर. को हमारी सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।”

मंत्री बोरा बेंगलुरू स्थित भारत भूषण के आवास पर भी गए और उनके परिवार को एक चेक सौंपा।

असम के कैबिनेट मंत्री शुक्रवार से ही देश के विभिन्न हिस्सों में शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।

See also  Sattva Consulting and Two Point O Capital Drive C&I Decarbonization Through Tech-Finance Push

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles