26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कांग्रेस ने जाति जनगणना संबंधी पहले के बयानों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

Newsकांग्रेस ने जाति जनगणना संबंधी पहले के बयानों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) कांग्रेस ने जाति जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले के कुछ बयानों को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि अब प्रधानमंत्री उम्मीद के मुताबिक जाति जनगणना का श्रेय ले रहे हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के अतीत के उन दो बयानों का संक्षिप्त वीडियो जारी किया जिसमें मोदी ने जाति जनगणना की पैरोकारी करने वालों को समाज को बांटने वाला और ‘अर्बन नक्सल’ की सोच वाला बताया था।

रमेश ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बीच की अवधि में 30 अप्रैल, 2025 को मोदी सरकार ने अप्रत्याशित रूप से और अचानक जाति जनगणना की घोषणा की। कल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने उम्मीद के मुताबिक इसका पूरा श्रेय लिया।’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पहले के कुछ बयानों का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘जरा सुनिए, प्रधानमंत्री ने क्या कहा… जब 2 अक्टूबर, 2023 को बिहार जाति सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए गए और 28 अप्रैल, 2024 को जब कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना की मांगों के बारे में उनसे सवाल पूछा गया था।’

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा था कि जातिगत जनगणना उनकी सरकार के उस मॉडल की दिशा में एक कदम है जो हाशिये पर पड़े और हर क्षेत्र में पीछे रह गए लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में हासिल की गई उपलब्धियों की पुष्टि भी है।

See also  Entrepreneur Nirvaan Birla Releases His Musical Debut with Soulful Track Shankaraa, a Tribute to Lord Shiva on Shravan

भाषा हक खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles